Breaking News
Home / Uncategorized / दिल्ली : IITF में बुधवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो किया गया

दिल्ली : IITF में बुधवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो किया गया

दिल्ली : IITF में बुधवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो किया गया

प्रगति मैदान में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले पुलिस एक्सपो में 15 देशों से 100 से अधिक विश्वस्तरीय कंपनियां प्रतिभाग करने जा रही हैं। जो फायरआर्म्स, ड्रोन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल फोरेंसिक, काउन्टर ड्रोन, आर्मर्ड व्हीकल जैसे उपकरण प्रदर्शित करेंगी। एक्सपो के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक मुकेश खारिया ने बताया कि वर्तमान दौर में आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले प्रतिक्रिया की जिम्मेदारी तथा नए दौर के बढ़ते अपराधों को देखते हुए, पुलिस की भूमिका भी बदल गई है। आज हमें कानून प्रवर्तन एवं भीतरी सुरक्षा को नया आयाम देने के लिए आधुनिक तकनीकों एवं नए इनोवेशन्स की जरूरत है। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक्सपो आयोजित किया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो शुरु होने जा रहा है। छठा अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो में कोरोना जैसी महामारी में बढ़े अपराधों की रोकथाम व भारतीय पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए जरूरी आधुनिक शस्त्र, तकनीकें एवं उपकरण प्रस्तुत किए जाएंगे।

वहीं एक्सपों में विभिन्न राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रख्यात शोधकर्ता, सुरक्षा विशेषज्ञ, तकनीक का विकास करने वाले विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्तरराष्ट्रीय पुलिस अधिकारी भीतरी सुरक्षा व अन्य सम्बन्धित मुद्दों जैसे साइबर सुरक्षा, सुरक्षा एवं बचाव, फोरेन्सिक, संचार एवं संचरण प्रणाली, बैलिस्टिक सुरक्षा आदि पर चर्चा करेंगे।

 

About News Desk

Check Also

ऑल इंडिया मतुआ महा संघ नई दिल्ली कमिटी के दिल्ली के महा सचिव श्री तपस राय एवम इसी संघ के सभी कार्यकर्ता और सदस्य ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली में राजपथ पर एक बाइक यात्रा आयोजित किया जिस में देश के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में हर घर तिरंगा

आज ११ अगस्त २०२२, ऑल इंडिया मतुआ महा संघ नई दिल्ली कमिटी के दिल्ली के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *