दिल्ली में हिंदू संगठनों ने हिंदू ‘समुदाय पर हो रहे हमलों’ के खिलाफ शनिवार को ‘संकल्प मार्च’ निकाला, जिसमें भारत रक्षा मंच दिल्ली प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सोहन गिरी द्वारा भारत सरकार को जल्द से जल्द ये कानून बनाने की मांग की
1. एक देश एक कानून
2.जनसंख्या नियंत्रण कानून
3.संविधान से सेक्युलर शब्द को हटा कर भारत को दोनो सदनों से कानूनन हिंदू राष्ट्र घोषित करना.
4. ईश निंदा कानून की तरह हिंदुओं के अराधियों पर गलत वक्तव्य, फिल्म,डॉक्यूमेंट्री बनाने वालों के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की.
5. सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ पर पूर्णतः रोक लगाना.
6. जब 500 साल पुराना राम मंदिर मस्जिद तोड़कर फिर बन सकता है तो भारत में सिर्फ स्नातनियों को ही मतदान का अधिकार होना चाहिए. मुस्लिम 700 साल पहले आए भारत में विदेशी होने के कारण इन्हें मतदान के अधिकार से वंचित रखने का एक सख़्त कानून बने.
सरकार को एनएसए को भारत में हो रहे सभी *इकोसिस्टम* षड्यंत्र समझने होंगे हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ,सोनिया गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाना और इकोसिस्टम के तहत पहली बार विश्व में किसी पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का जेल भरो आंदोलन, इसी दौरान *तस्लीम रहमानी* द्वारा एक टीवी डिबेट में शिव जी को लेकर गलत बोलना नुपुर शर्मा की धार्मिक आस्था पर चोट करना. *मोहमद जुबेर* द्वारा डिबेट को गलत तरीके से सिर्फ एकतरफा डिबेट को अपने न्यूज चैनल *altnews* द्वारा काट छांट कर इस्लामिक देशों में भेजना और विश्व में भारत की निंदा करवाने का षडयंत्र रचा जाना देश में एक ही दिन शुक्रवार नमाज़ के बाद मदरसों से निकल मुसलमानों का पत्थरबाजी, लूट, करना. नुपुर शर्मा के खिलाफ तालिबानी फरमान जान से मारने की धमकी देना,परिवार को मारने ,रेप करने की धमकी सर कलम करने वालों को ईनाम देने की घोषणाओं का आतंकी दौर खत्म ही नहीं हुआ कन्ह्यलाल जी का सिर सिर्फ इसलिए काट दिया जाता है वो फेसबुक पर नुपुर शर्मा के समर्थन का एक पोस्ट शेयर कर देते है ये कुकर्त्य दो मुसलमानों *गौस मोहम्मद, रियाज़* द्वारा किया जाता है और तालिबानी वीडियो द्वारा देश को सीरिया बनाया जाएगा ये प्रदर्शित किया जाता है.
पूरे देश में हिंदुओं को पाकिस्तान, दुबई, ओर कई इस्लामिक देशों से जान से मारने की धमकियां आ रही है देश का हिंदू यह नहीं समझ पा रहा है ये देश लोकतंत्र से चलेगा या शरीयत से अमरावती में उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या उसके जानने वाले मुस्लिम समुदाय वालो ने करी *मुदस्सिर अहमद, शारुख पठान, अब्दुल तौफिक, शोएब खान, आतिब राशिद, यूसुफ खान बहादुर खान और शाहिम अहमद फिरोज अहमद*
ये सभी घटनाएं देश में गृहयुद्ध की स्थिति जाहिर कर रहे हैं ओर इस्लाम की आतंकी मानसिकता दर्शा रहे हैं।
*जस्टिस सूर्यकांत, जेबी पादरीवाल* द्वारा नुपुर शर्मा द्वारा जान का खतरा होने के कारण उनके खिलाफ हुई गलत एफआईआर को दिल्ली की अदालत में सिफट करने की रिट याचिका की सुनवाई वाले दिन दोनो जस्टिसो के गैर जरूरी बयान देना देश में हो रही आतंकी घटनाओं का नुपुर शर्मा को जिमेदार ठहराना दोनो जजों द्वारा तुगलकी फरमान ही था।
उसके बाद *लीना मणिमैकलाई द्वारा काली डॉक्यूमेंट्री पोस्टर में काली माता को सिगरेट पीते हुए और LGBTQ झंडा हाथ में लिए दिखाया ये सब एक सोची समझी इकोसिस्टम हिंदुओं के विरोध में ओर विश्व और देश में चलाई जा रही है. उसके लिए संविधानिक प्रक्रिया को बदलना अत्यंत आवश्यक है.कानूनों को सख़्त करना बहुत आवश्यक है और विश्व को भारत विरोधी दुष्प्रचार करने और आर्थिक मदद करने वालों का सच लाना भी जरूरी है.
संकल्प मार्च में सभी ने मिलकर एक स्वर में एक आवाज उठाई *भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां का संविधान शरियत के हिसाब से नही चलेगा*.जिन्हे शरियत के हिसाब से चलना है वो पाकिस्तान, सीरिया, अफगानिस्तान,दुबई 56 इस्लामिक देशों में निसंकोच जा सकते है. भारत सरकार इस तरह की आतंकी मानसिकता वाले मजहबी उन्माद मचाने वालों को सार्वजनिक मृत्यु दण्ड का प्रावधान करे और जल्द से जल्द फैसला करे
संकल्प मार्च में शामिल लोगों ने तिरंगा लहराते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। मार्च मंडी हाउस इलाके से शुरू होकर जंतर मंतर पर खत्म हुआ। ”इस ‘संकल्प मार्च’ में कई हिंदू समूह सड़कों पर दिखे। सब मार्च में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकत्रित हुए थे.
लाखों की भीड़ ने तिरंगा और भगवा ध्वज के साथ सकल्प मार्च मैं भाग लिया और कार्यक्रम का समापन हनुमान चालीसा के पाठ से हुआ.
निवेदक
सोहन गिरी
संस्थापक अध्यक्ष
राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन
दिल्ली प्रदेश महामंत्री
भारत रक्षा मंच
