दिल्ली में राधे माँ के जन्मोत्सव पर जरुरतमन्दो को सहायता प्रदान की गई
दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में राधे माँ चेरीटेबल सोसाइटी की ओर से चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन राधे माँ के जन्मोत्सव को मना कर किया गया। राधे माँ द्वारा जरूरतमन्द लोगो को तरह – तरह की सामग्री भेंट की गई, जिसमे मुख्यतः राशन, पंखे और स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाए मुफ्त में दी गई। जिसमे लोगो ने बड़ी संख्या में अपना हैल्थ चेकअप कराया और दवाईयां भी ली।
इस कर्यक्रम की शुरुआत से समापन दिवस तक लोगो की भीड़ उमड़ी जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगो में राधे माँ के प्रति कितनी श्रद्धा और आस्था है। साथ ही राधे माँ ने अपने जन्म दिवस पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए गीत गुन गुनाया और माता वैष्णों देवी का बखान किया। साथ ही बताया कि जैसी में अंदर से हूँ वैसे ही में बाहर भी हूँ।