Breaking News

दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन ‘जनहित में जारी’ की स्टारकास्ट द्वारा

दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन ‘जनहित में जारी’ की स्टारकास्ट द्वारा

दिल्ली: हाल ही में नुसरत भरुचा और अनुद सिंह अपनी बहुत जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए थे। नेहरू प्लेस के आईनॉक्स में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर रफ्तार, फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानूशाली , लेखक राज शांडालिया और डायरेक्टर जय बसंतू सिंह भी मौजूद थे।

फिल्म ‘जनहित में जारी’ एक युवती की कहानी है, जो एक योद्धा है और भारत के मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर में कंडोम बेचने का चुनौतीपूर्ण काम करती है। फिल्म सामाजिक वर्जनाओं के बीच उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को सामने लाती है, जिसके जरिये यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि वह अपने परिवार और पूरे शहर के प्रतिरोध को कैसे संभालती है। एक महिला के संघर्ष की कहानी पर आधारित फिल्म है जो अपने आप में एक नया विषय लिए हुई है। महिलाओँ के जीवन संघर्ष पर बॉलीवुड में सेकड़ों फिल्मे बनाई है और जो काफी सुपरहिट भी रहीं हैं। अब देखना यह है की यह फिल्म दर्शकों को कितना आकर्षित करती है।

निदेशक जय ने सेक्स वर्कर्स के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के नए कानून के बारे में बताया, ‘मुझे यकीन है कि देह—व्यापार को कानूनी घोषित करने का सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय देश के नागरिकों के लिए फायदेमंद है।’

 

About News Desk

Check Also

फिल्म आदिपुरुष का दूसरा गाना राम सिया राम २९ मई को किया जायेगा   रिलीज़

फिल्म आदिपुरुष का दूसरा गाना राम सिया राम २९ मई को किया जायेगा   रिलीज़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *