दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। दिल्ली स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस के डीसीपी मनीषी चंद्रा के मुताबिक काला जठेड़ी का लोकेशन पता कर दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया।
नई दिल्ली : वांटेड काला जठेड़ी 7 लाख का इनामी गैंगस्टर यूपी से गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है और बताया जा रहा है कि उसके कई साथी भी गिरफ्तार किये जा चुके है जिसमे एक महिला भी शामिल है। काला जठेड़ी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से सात लाख का इनाम रखा गया था। काला जठेड़ी उर्फ संदीप कई मामलों में अपराधी है। काला जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं।