दिल्ली: दिल्ली राजधानी होने के साथ-साथ विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों की नगरी भी है। जी हाँ दिल्ली में चारों तरफ प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर है जैसे छत्तरपुर मंदिर, हनुमान मंदिर, साई बाबा मंदिर, कालका मंदिर, झंडेवालान मंदिर,लक्ष्मी नारायण मंदिर और भैरोंनाथ मंदिर आदि। धार्मिक स्थल लोगो की आस्था का केंद्र होते है। रोज कई श्रद्धालु मंदिरों में अपनी आस्था के साथ पहुँचते है अपने प्रभु (ईश्वर ) के दर्शन करने के लिए। दिल्ली से ही नहीं बल्कि दिल्ली NCR, भारत के विभिन्न राज्यों से भी भक्तों का ताँता लगा रहता है। भीड़ में लम्बी लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते है, और दर्शन पाकर धन्य हो जाते हैं।
बीते शनिवार को हमारे संवाददाता को एक महिला ने मंदिर में चल रहे VIP दर्शन की सचाई पर आप बीती सुनाई। नोयडा उत्तर प्रदेश निवासी नीलम जी ने बताया कि वह बीते शनिवार को सुबह के 7.30 अपने पति के साथ दिल्ली स्थित कालका जी मंदिर दर्शन के लिए पहुंची। उन्होंने बताया कि शनिवार के कारण मंदिर में बहुत भीड़-भाड़ थी धक्का मुक्की भी बहुत हो रही थी। हम दोनों भी और लोगो की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने लगे। भीड़ बहुत थी समय लग रहा था पति को भी ऑफिस का काम था सो हम काफी परेशान थे। तभी मेरे पति ने बताया की एक लड़का कह रहा है कि कुछ पैसे लगेंगे और आप मंदिर में VIP Pass से दर्शन कर सकते है, जिसमें समय काम लगेगा। तो हमने उसे VIP Pass के लिए पैसे दे दिए। हमारी ही तरह चार पाँच लोग और भी थे जिन्होंने उसे पैसे दिये थे और अब हम सब आगे बढ़ गये जैसे ही हम कुछ आगे बढे ही थे, कि हमें फिर रोक दिया गया और वहां पर खड़े लड़के (मंदिर के सदस्य जो मंदिर की व्यवस्था) को देखते है मुझसे और पैसे मांगने लगे जब मैंने मना कर दिया तो वह मुझ पर चिल्लाने लगे वही खड़े पुलिस कर्मी को जब मैंने यह जानकारी दी तो वह भी हम सब को धमकाने लगा और पीछे जाने के लिए कहने लगा। मै अब सब समझ गई थी कि यह पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। मैंने जैसे ही अपना मोबाइल निकाला और फोटो खीचनी लगी तो वह सब वहां से तितर- बितर हो कर भाग गए।
नीलम जी ने यह भी बताया कि मंदिर की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए जिन सदस्यों को नियुक्त किया जाता है वह लोग मंदिर में आए लोगो का VIP दर्शन के नाम का लॉलीपॉप देकर उनका फायदा उठा रहे है और लोगो को लूट रहे है। मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचा रहें हैं।