नई दिल्ली: दिल्ली में पुलिस कमिश्नर के पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति का ऐलान कर गृह मंत्रालय ने सबको चौंका दिया है। बीते दिनों में जिस प्रकार से एस.एन. श्रीवास्तव के रिटायरमेंट के बाद जिस तरह से बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर का चार्ज दिया गया था, और बहुत ही कम समय में उनसे यह चार्ज वापस भी ले लिया गया और उन्हें हटा दिया गया है। इस फैसले से पुलिस के उच्च अधिकारी भी सकते में है। फिलहाल यह जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर के पद राकेश अस्थाना को दे दी गई है और उन्होंने अपना चार्ज भी संभाल लिया है।
कुछ पुलिस अधिकारियों का यह भी मानना है कि अस्थाना के आने से दिल्ली पुलिस के कामकाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस वक्त दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम सबसे बड़ा सिरदर्द है। ऐसे में अस्थाना के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने की ही होगी, ताकि लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े।
अस्थाना चूंकि 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, इसलिए वरीयता के मामले में तो कम से कम दिल्ली पुलिस में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है। उनका यूटी काडर से बाहर का होना कई मायनों में दिल्ली की पुलिसिंग के लिए बेहतर भी माना जा रहा है और साथ ही अस्थाना गुजरात काडर के अधिकारी हैं। इसके अलावा किसान आंदोलन से जुड़ी चुनौतियां भी उनके सामने होंगी। उससे साफ है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने अस्थाना में अपना भरोसा जताया है।
