दिल्ली एम सी डी में सफाई कर्मचारियों का उच्च अधिकारी द्वारा किया जा रहा है शोषण
सफाई कर्मचारियों से करवाई जा रही है बंधुआ मजदूरी
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत एस पी सिटी जोन में कार्यरत सफाई कर्मचारी अनिल पुत्र सौराज ने आज (23 नवम्बर-2021) को अपनी व्यथा,एवं शोषण के विषय मे अवगत कराया ।
जैसा कि विदित है कि डी डी एम ए की गाइडलाइन्स के अनुसार कार्यालय बन्द होने के कारण वर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है जिसके तहत आज हमारे घर पर आकर उपरोक्त कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि कर्मचारी अनिल एस पी सिटी जोन में कार्यरत है परंतु सम्बंधित सफाई निरीक्षक ने उसकी ड्यूटी पूर्व निगम कमिश्नर पी के गुप्ता के घर पर लगा रखी है जहाँ कर्मचारी से घर का सारा काम(बर्तन मांजना, घर की सफाई करना, कपड़े धोना इत्यादि) कराया जाता है बावजूद इसके मैडम वंदना गुप्ता कर्मचारी के साथ बदसलूकी करती है गाली गलौज और मारपीट भी कर देती है,, तथा नौकरी खत्म करवाने की धमकी देती है।
कर्मचारी ने रोते हुए आज इस सारी घटना का वृत्तांत बताया।
मामले की अति गम्भीरता को देखते हुए सम्बंधित एस एस को तुरन्त फोन द्वारा सूचित करके कर्मचारी की ड्यूटी तत्काल पूर्व कमिश्नर पी के गुप्ता के घर से हटाकर कर्मचारी के वार्ड में करने के लिए कहा है । इस सम्बंध में आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत का कहना है कि इस गम्भीर मसले में कार्यालय खुलते ही तत्काल हियरिंग की जाएगी जिसमें पी के गुप्ता, उनकी पत्नी वंदना गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर एस पी सिटी जोन एवं सभी सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस भेजकर आयोग में तलब किया जाएगा और कर्मचारी का शोषण करने के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी ।
इसके साथ साथ चेयरमैन संजय गहलोत ने इस मामले को संज्ञान में लेकर दिल्ली नगर निगम के तीनों निगमो के आयुक्तों को पत्र लिखकर भी आगाह किया है कि निगमों के सभी वार्डो में गहन जांच करके कि और कहां कहां निगम पार्षदों, विधायकों, सांसदों, या अन्य राजनीतिक लोगो के घरों पर कर्मचारियों से बंधुआ मजदूरी करवाई जा रही है ,इस बाबत आयोग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेश दिए हैं ।
आपका सेवक: संजय गहलोत, चेयरमैन, दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग, दिल्ली सरकार ।