Breaking News

जम्मू कश्मीर की कीटनाशक फैक्ट्री में भड़की भीषण आग

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के बट्टल बलियां औद्योगिक इलाके में कल रात भीषण आग भड़क उठी। हालांकि, आग से अब तक किसी मौत होने की खबर नहीं है। केमिकल फैक्ट्री में रात साढ़े बारह से एक बजे के मध्य यह आग लगी। मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं। लेकिन आग बेकाबू होने के बाद एयरफोर्स को भी आग बुझाने के काम में लगाया गया।

बताया जा रहा है कि रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, किन्तु आग काबू से बाहर हो गई और फिर एयरफोर्स की मदद ली जा गई, आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। देर रात ही इंडियन एयरफोर्स मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग बुझाई नहीं जा सकी थी। बताया जा रहा है ये केमिकल फैक्ट्री उधमपुर में कीटनाशक, कवकनाशी और पौधे की वृद्धि करने वाले कीटनाशक की निर्माता धानुका एग्रीटेक लिमिटेड की है।

मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारियों का कहना है कि पिछले तीन घंटों से हमने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की, मगर अभी भी आग काबू से बाहर है। उन्होंने कहा कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई, मगर फैक्ट्री पूरी तरह जल गई, फैक्ट्री के अंदर खड़े वाहन भी जल गए और हमारा मिशन अब आस-पास की इमारतों को आग से बचाना है।

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *