Breaking News

गिरफ्तार होने वाली पहली बैंक अधिकारी 400 करोड़ रुपये लोन घोटाले में PNB की बर्खास्त मैनेजर प्रियदर्शिनी अरेस्ट,

गिरफ्तार होने वाली पहली बैंक अधिकारी 400 करोड़ रुपये लोन घोटाले में PNB की बर्खास्त मैनेजर प्रियदर्शिनी अरेस्ट,

पुलिस ने बताया है कि पीएनबी में 400 करोड़ रुपये से का घोटाला करने वाले लोन माफिया लक्ष्य तंवर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 39 केस दर्ज हैं. इनमें से 9 केस ऐसे हैं, जिनमें प्रियदर्शिनी भी नामजद है. आरोपी प्रियदर्शिनी ने माफिया लक्ष्य के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक में कई सौ करोड़ रुपये की ठगी की है…
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद में पंजाब नेशनल बैंक में हुए 400 करोड़ रुपये के लोन घोटाले केस में एक बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रियदर्शिनी पर आरोप है कि उसने लोन माफिया लक्ष्य तंवर के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में SIT ने बर्खास्त मैनेजर प्रियदर्शिनी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, आरोपी मैनेजर 9 दर्ज केसेस में नामजद है.. इसी के साथ प्रियदर्शिनी गिरफ्तार होने वाली पहली बैंक अधिकारी है. वहीं, इस फर्जीवाड़े में लक्ष्य तंवर का साथ देने वाले इस बैंक के बाकी कर्मचारी और अधिकारी भी SIT के रडार पर हैं. जल्द उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.

About News Desk

Check Also

ऊपर वाले तेरा रूप हैं कैसा जाने से पहले अपना रूप दिखा जा

ऊपर वाले तेरा रूप हैं कैसा जाने से पहले अपना रूप दिखा जा   नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *