Breaking News

क्यों कहा दिल्ली के लोगो ने केजरीवाल को अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल

नई दिल्ली में 24 दिसंबर 2019 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा की गयी प्रेस वार्ता जिसमे मौजूद रहे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन आदि। जिसका विषय रहा “आप का रिपोर्ट कार्ड” 2015 -2019 तक दिल्ली सरकार ने जनता के वादों को पूरा किया है। दिल्ली सरकार ने बताया कि हमारी सरकार ने जनता से किये वादों को पूरा भी किया है साथ ही हमारे मैनिफेस्टो में बिजली मुफ्त नहीं थी पर हमने उसे भी मुफ्त कराया है , आज दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी के जरिये 100 सेवाए सीधे घर तक पहुंच रही है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों की शिक्षा का स्तर बढ़ाया है, अब तक की पुरानी सरकारों दवारा सिर्फ 17000 हजार ही क्लास रूम बनवाय गए है जबकि इन 5 सालो में दिल्ली सरकार ने 20000 हजार क्लास रूम बनवा दिए। जिसकी चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी हो रही है। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई और गरीब घर के बच्चे भी अच्छे प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा ले रहे है जिससे अभिभावक खुश है।
स्वास्थय के लिए भी दिल्ली सरकार ने काफी कदम उठाए है जिसके फलस्वरूप लोग अपना इलाज बड़े से बड़े अस्पताल में मुफ्त करा रहे है , साथ ही “दिल्ली के फरिस्ते” योजना के तहत दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मुफ्त उपचार दिया जाता है किसी भी अस्पताल में। मुफ्त दवाये दी जाती है। 400 से जयादा दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक खोले गए है। 10 मिनट 10 दिन 10 हफ्ते अभियान के चलाये जाने पर आप सभी का साथ मिला और इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या घटी साथ ही डेंगू से मरने वालो की संख्या 60 से घटकर शून्य हो गई।
CAG की रिपोर्ट ने बताया है कि पुरे भारत में अकेला दिल्ली ही ऐसा शहर है जो मुनाफे में है CAG केंद्र सरकार की ही संस्था है। यह आप लोगो के टैक्स देने से और आपकी जरूरतों के अनुसार योजनाओ पर खर्च करने के कारण ही हुआ है , क्योकि आप सभी ईमानदार सरकार पर विश्वाश करते है और खुश होकर टैक्स देते है।
दिल्ली पुरे भारत में ऐसा देश है जहा 24 घंटे बिजली रहती है। विश्व में पहला ऐसा राज्य जहा पर सभी लोगो को बिजली मुफ्त , पिने का पानी मुफ्त मिलती है। आज हर घर में बिजली और नल में पानी पहुंचाया है। बिजली की स्थिति को काफी हद तक ठीक किया है कई जगह पर नए ट्रांसफार्मर लगाये है , तारे बदली गयी है , खम्बे लगाए। इसी प्रकार पानी की लाइन भी डलवाई है घर तक पिने का पानी पहुंचाया है और साथ ही लोगो को खर्चीले पानी के टैंकरों से छुटकारा मिला है।
दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने के लिए एक लाख से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये है और एक लाख से भी अधिक अभी और लगने है। स्ट्रीट लाइट पर भी काम चल रहा है। महिलाओ के लिए बूस यात्रा फ्री की गई साथ ही डीटीसी बसों में 13000 बस मार्शल तैनात किये गये।
आम आदमी पार्टी द्वारा आप का रिपोर्ट कार्ड लेकर सरकार के प्रतिनिधि आपके पास जाकर अपने कार्यो का ब्यौरा देंगे और आपकी बातो को भी सुनेंगे। यह दिल्ली में जगह – जगह पर होगा। और हमें पूरा विशवास है की सरकार को जनता इस बार भी चुनेगी क्योकि काम हुआ है और आगे होना भी है इसलिए “अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल” के नारे के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे है पर आप सब का साथ भी चाहिये।

About News Desk

Check Also

ऊपर वाले तेरा रूप हैं कैसा जाने से पहले अपना रूप दिखा जा

ऊपर वाले तेरा रूप हैं कैसा जाने से पहले अपना रूप दिखा जा   नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *