कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को आज बुधवार को राहत भरी खबर दी है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की वृद्धि हुई है। महंगाई भत्ता अब 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बुधवार को कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान इसकी घोषणा की है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले के बाद करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों व 65 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि इस वृद्धि से केंद्र सरकार के सरकारी ख़ज़ाने पर 34400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ सातवें पे कमिशन के अनुसार, मिनिमम ग्रेड पे 1,800 वेतन वालों को टेक-होम सेलरी में 1,980 रुपये का इजाफा होगा।