फ़िल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ और अभिनेता विक्की कौशल गुरुवार को विवाह के बंधन में बंध गए. दोनों ने गुरुवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा क़िले में बने सिक्स सेंसेज़ होटल में बड़ी धूमधाम से शादी की.
इस समारोह को लेकर काफ़ी गोपनीयता बरती जा रही थी. हालांकि प्रशासन और मीडिया के लोगों में कई दिनों से इसे लेकर गहमागहमी बनी हुई थी.
गुरुवार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई के फ़िल्म जगह और कई जगहों से काफ़ी लोग राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचे. शादी के इस समारोह को लेकर पूरे देश में पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी.
इस समारोह में बॉलीवुड के साथ ही बिज़नेस जगत और राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं. हालांकि इसमें शामिल होने वालों के नामों को लेकर काफ़ी गोपनीयता बरती गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मेहमानों को भी सलाह दी गई थी कि वे इसकी जानकारी सार्वजनिक ना करें.