कश्मीर के गुलमर्ग में पहले गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल का उद्घाटन
नई दिल्ली 16 दिसंबर 2019 को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर में 13 से 16 फरवरी 2020 तक आयोजित गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल का उद्घाटन किया जायगा। यह फेस्टिवल क्रेजी मैड डॉग्स नामक संस्था की ओर से भारत में बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाने वाला मौज मस्ती से भरा स्पोर्टस फेस्टिवल होगा।
फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण
इस फेस्टिवल में रोमांच स्पोर्ट्स और मौज मस्ती का संगम होगा। क्रेजी मैड डॉग्स द्वारा आयोजित कई एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे स्नो कार रेस, हैली -स्कींइग, स्नोबोडिंग , हॉट एयर बैलून राइड ,स्नोबाइकिंग शामिल रहेंगे। इसके अलावा स्नो गोल्फ और स्नो क्रिकेट इसके मुख्य आकर्षण होंगे।
कश्मीर में होगी पर्यटकों की वापसी
गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल 2010 को नॉर्दन एस्केप्स ने ट्रैवल अमेज़िंग इंडिया और रीच इंडिया के सहयोग से एक निश्चित आकार दिया गया है। गुलमर्ग की दिल को लुभाने वाली कुदरती ख़ूबसूरती और बर्फ में एडवेंचर और मौज मस्ती पर्यटकों को देने के लिए यह ग्लोबल स्नो बेस्ड स्पोर्ट्स डिजाइन किया गया है। पर्यटकों को एक ही इवेंट में मिलेगी सारी खुशिया साथ ही कश्मीर में पर्यटकों को भी बढ़ावा मिलेगा।
उच्च प्रशिक्षित लोगो की टीम
फेस्टिवल के सहसंस्थापक लेफ्टिनेंंट कर्नल भुवन खरे ने कहा “पहाड़ो पर स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह का स्नो स्पोर्ट्स एडवंचर और मौज मस्ती से भरपूर है फेस्टिवल को उच्च प्रशिक्षित लोगो की टीम ने एक शक्ल दी है”.