Breaking News
Home / Delhi & NCR / *एमसीडी एकादश ने दानिक्स एकादश को 54 रन से हराया*

*एमसीडी एकादश ने दानिक्स एकादश को 54 रन से हराया*

 

*एमसीडी एकादश ने दानिक्स एकादश को 54 रन से हराया*

पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डिस्ट्रिक् जज रविंद्र सिंह ने टाॅस उछाल कर कराई शुरुआत।

नई दिल्ली। इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे ऑफिसर कप का मैच पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर में आयोजित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने मुख्यातिथि रविन्द्र सिंह और विशिष्ट अतिथि छत्रपाल सूर्यवंशी का स्वागत किया । एमसीडी के कप्तान एसपी डबास ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया । एमसीडी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर्स में विकेट खोकर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया।
156 रनों का पीछा करते हुए दानिक्स एकादश की टीम एमसीडी एकादश की शानदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 15.1 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

यमुना ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि जज रविंद्र सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना एक सराहनीय कदम है इससे सभी का स्वास्थ्य भी सही रहता है और सामाजिक रिश्ते भी मजबूत होते हैं ।
यमुना ट्रॉफी इस मैच में पूर्वी दिल्ली के दिल्ली लीगल सर्विस ऑथोरिटी के सैकेट्री प्रणत जोशी सहित ट्रॉफी के सहयोगियों में दिनेश वर्मा क्रिकेट कोच, राजेश तोमर आदि एवं इंडिया मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना, रविंद्र कुमार, डॉक्टर राहुल, सुनील बाल्यान, रचना, रेशमा उपस्थित थे । मैच का आयोजन इम्वा ने आईडीएचसी सोसाइटी और दिनेश वर्मा क्रिकेट कोच के सहयोग से कर रहीं है ।

About News Desk

Check Also

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ स्टोर लॉन्च किया

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *