आखिरकार इतनी उठा पटक के बाद उद्धव ठाकरे की बनी सरकार, महाराष्ट्र के मुख़्यमंत्री के पद की शपथ लेने के बाद संभाला कार्यभार। शिवसेना, एन सी पी और कांग्रेस के साथ मिलकर बनाई सरकार, और साथ ही प्रधान मंत्री मोदी की तारीफ। मुख़्यमंत्री का पद सँभालते ही महाराट्र के लिए किया कई योजनाओ का ऐलान।
