उत्तराखंड में भाजपा में हुई उथल पुथल श्री महेंद्र भट जी बने नए अध्यक्ष दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन पहुँच कर मीडिया से हुए रु बरु
दिल्ली स्तिथ उत्तराखंड सदन में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष माननीय *श्री महेंद्र भट्ट* जी के दिल्ली आगमन पर उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली के संयोजक *गिरीश बलूनी* के नेतृत्व में प्रवासी उत्तराखंड के कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवम प्रवासी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के रीति रिवाज एवम् अपने देश के प्रतीक तिरंगा ध्वज के साथ स्वागत किया ।
इस अवसर पर *राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन* के संस्थापक अध्यक्ष, भारत रक्षा मंच दिल्ली प्रदेश महामंत्री सोहन गिरी जी ने महेंद्र भट्ट जी को उत्तराखंडी टोपी और तिरंगा डायरी देकर *हर घर तिरंगा अभियान* का आह्वान करने वाले साहसिक फैसले लेने वाले प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी* जी के आह्वान को हर व्यक्ति हर घर पहुंचाने का आह्वान किया. राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष *सुरेंद्र सिंह नेगी* जी ने उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान को करने की शपथ ली साथ में अन्य कई संगठनों के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया अजीत बुटोला रावत, आचार्य चंद्र प्रकाश थपलियाल, , गीता रौतेला, नवीन मालगुडी, जगदीश पुरोहित, पूर्व सैनिक आनंद सिंह बिष्ट, शेखर तिवारी, रवि कपूर , निशा तिवारी कपूर , डॉक्टर सुनीता शर्मा , राजीव शर्मा, पूरनचंद्र कांडपाल , दिलीप नेगी, चंदा रावत, मंजू बिष्ट , विमला रावत , आयुषी रावत, सुबोध रावत, हरीश नेगी, आशीष नेगी, अजय तिवारी (राजनीतिक विश्लेषक) एवम उत्तराखंड व् हिंदी फीचर फिल्म “केदार” के अभिनेता देवा धामी, “दीया” एनजीओ की संस्थापक यशिका धामी के साथ उनकी पूरी टीम एवम अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
निवेदक
सोहन गिरी