इजरायल सेना द्वारा गाजा पट्टी पर हवाई हमले में कल रात इस्लामी जिहादी गु्रप का दूसरा बड़ा कमांडर खालिद मंसूर भी मारा गया है
इजरायली सेना और फलस्तीनी इस्लामी जिहादियों के बीच आज तीसरे दिन भी संघर्ष जारी रहा। इजरायल सेना द्वारा गाजा पट्टी पर हवाई हमले में कल रात इस्लामी जिहादी गु्रप का दूसरा बड़ा कमांडर खालिद मंसूर भी मारा गया है। इससे एक दिन पहले इस्लामी जिहादी गु्रप के टाप कमांडर तैसीर अल-जाबरी को इजरायली सेना ने मार गिराया था। इजरायली सेना और इस्लामी जिहादी ग्रुप द्वारा एक दूसरे को लक्ष्य करके राकेट दागे जा रहे हैं। गाजा पट्टी में हवाई हमलों के जवाब में इजरायल के विरुद्ध फलस्तीनी जिहादी ग्रुप ने भी लंबी दूरी के 100 से अधिक राकेट दागे। इस्लामिक जिहाद के अलकायदा ब्रिगेड ने बताया कि दक्षिणी गाजा शहर के रफाह में इस्लामिक जिहाद के दक्षिणी कमांडर खालिद मंसूर और उसके दो सहयोगी मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शुक्रवार से अभी तक 31 लोग मारे गए हैं, इनमें छह बच्चे और चार महिलाए शामिल हैं। इसके अलावा 253 लोग घायल हैं। वहीं, इजरायल का आकलन है कि उसके हवाई हमले में करीब 15 आतंकी मारे गए हैं।