Breaking News
Home / Uttrakhand / आत्मनिर्भर भारत की महिला उद्यमियों के उत्पादों की 2 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित

आत्मनिर्भर भारत की महिला उद्यमियों के उत्पादों की 2 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित

आत्मनिर्भर भारत की महिला उद्यमियों के उत्पादों की 2 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित

देहरादून: पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को सफल बनाने का संकल्प

आत्मनिर्भर भारत की महिला उद्यमियों के बनाये उत्पाद को मंच

Av- इन्वोगे का 10 संस्करण “फेस्टिव बोनान्जा जिसका आयोजन आज तान्शी आर्ट्स स्टूडियो देहरादून द्वारा तिलक रोड पर किया गया.. इस 2 दिवसीय “फेस्टिव बोनान्जा का शुभारंभ डॉ. रमा गोयल एवं सिंधु गुप्ता एम.डी. सेफरोन लीफ होटल के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें उत्तराखण्डा की 20 महिला उद्यमियों को अपने उत्तराखंड में निर्मित डिज़ाइनर सुइट्स ,जेवेलरी , हस्त.शिल्प , हथकरघा आदि उत्पाद शामिल किए गए तथा उनको एक रोजगार का अवसर दिया जा रहा है ।

वीओ_ “फेस्टीव बोनेनजा” के आयोजक स्मृति लाल ने बताया कि इस दो दिवसीय फेस्ट में लोगो को भी एक छत के नीचे कई वस्तुओं को खरीदने का मौका मिलेगा । साथ ही जो लोग यहाँ पर आए है उनको भी रोजगार मिलेगा उन्होेनें कहा कि करोना की महामारी के दौरान उन्होनें प्रयास किया है किस तरह समाज से जुड़े एक तबके को सशक्तिकरण की ओर जोड़ा जा सके ।

वीओ- “फेस्टीव बोनेनजा” में विशिष्ट अतिथि : रचना पंधि एक्टर एवं उद्यमी ने भी अपने विचार रखे और महिलाओ को आत्मनिर्भर भारत की पहल से सभी छेत्रों में अपने भागीदारी सुनिश्चित करने को मोटिवेट किया

इस “फेस्टीव बोनेनजा” में जिन उद्यमी उत्तराखंडी महिलाओ ने भाग लिया उनके नाम इस प्रकार है- पल्लेवी आडवाणी- नॉटी निटर्स , कंचन भोला- सिस्टर्स बुटिक, मंजू गुप्ता- थ्रेडस एन पेन्ट्स, सुरभि – परवाह इण्डिया, राधिका गुप्ता- अराशियन, रश्मि सिन्हाल- अराध्यास फैशंस , मानवी- अरायना क्रिएशन्सा, श्वेता गुप्ता – श्री आटर्स, श्वेता एण्ड अनिता- मलिका, स्वाति – बबल ब्लिस,
खुशी गोयल- आर्ट स्लाइस ,
श्वेअता एण्ड प्रिंसी – देशी डोरी,
स्मृति लाल – तानशी आर्टस।

आपको फिर से बता दे कि
इस Exhibition Cum Sale का आयोजन 2 दिन के लिए किया गया है । 11 और 12 October, 2021 समय – प्रात: 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक। इस फेस्ट– का संचालन Pankaj Kanojia एवं मैनेजमेंट सनराइज इवेंट और मार्केटिंग देहरादून द्वारा किया जा रहा है।

About News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *