Breaking News
Home / Delhi & NCR / आत्मनिर्भर बनाने की मुहीम को और बेहतर तरीके से किया जायेगा। कंपनी के डायरेक्टर मनीष कुमार जी ने बताया

आत्मनिर्भर बनाने की मुहीम को और बेहतर तरीके से किया जायेगा। कंपनी के डायरेक्टर मनीष कुमार जी ने बताया

श्रीमनी( एस आर टेक एन सर्व प्राइवेट लिमिटेड ) ने सफलता पूर्वक पुरे किये फिनटेक के क्षेत्र में ७ साल।

आज ITO के एन डी तिवारी भवन में श्रीमनी ने अपने सर्विस के सात साल पुरे होने के उपलक्ष में एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया । इस मौके पर कंपनी के सभी कर्मचारी , सहयोगी कंपनी के प्रतिनधि एवं चैनल पार्टनर्स ने हिस्सा लिया और साथ ही कंपनी ने यह संदेश देने की कोशिश किया की आने वाले समय में सबको आत्मनिर्भर बनाने की मुहीम को और बेहतर तरीके से किया जायेगा। कंपनी के डायरेक्टर मनीष कुमार जी ने बताया कि कोरोना के बाद हम सभी लोग एक बार फिर से एकत्रित हो पाए हैं साथ ही उन्होंने कंपनी के प्रोडक्ट एवं सभी सर्विसेज के बारे में विस्तार से बताया और कहां की हमारी कंपनी लगातार ग्रो कर रही है. इस सफलता के सहभागी वे सभी लोग हैं जिन्होंने जी जान से मेहनत किया और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. श्रीमनी ( ऐस आर टेक) कंपनी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन हमारे सहयोगियों ने जो हिम्मत दिखाई है और जिस जज्बे के साथ काम किया है वह वाकई काबिले तारीफ है क्योंकि सर्विस इंडस्ट्रीज बहुत ही मुश्किल क्षेत्र है और इसमें बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है और लोगों को पूरी तरह से संतुस्ट कराना बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन हमारे टीम ने बहुत ही मेहनत की, साथ ही साथ कंपनी ने इस पर ज्यादा ध्यान दिया जिसके परिणाम स्वरुप आज कंपनी सातवां एनिवर्सरी मनाने जा रही है.

यहां आए हुए सभी गणमान्य अतिथि कंपनी के लोग लोगों का फिर से मैं अभिनंदन करता हूं और आशा करता हूं कि इसी तरह से हर साल हम लोग तरक्की की राह चढ़ते जाएं और आगे बढ़ते जाएं। इसी क्रम में कंपनी ने अपने बीते साल में क्या क्या उपलब्धि की और आने वाले साल में किन किन नए सर्विस को श्रीमनी के साथ जोड़ा जायेगा इस पर चर्चा किया गया। मै बता दू की कंपनी फिनटेक के क्षेत्र में एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में जानी जाती है, कंपनी का मुख्य काम सरल एवं सुरक्षित तकनीक के माध्यम से आम आदमी को वित्तीय सेवाएं(आधार लिंक अकाउंट से पैसा निकासी एवं किसी भी खाते में पैसा जमा) एवं अन्य उपयोगी सेवाएं जैसे सभी तरह के बिलों का भुगतान , मोबाइल रिचार्ज , हवाई बस ट्रेन टिकट बुकिंग जैसी सेवाएं अपने ग्राहक सेवा केंद्र से आसानी से उपलब्ध कराना है। और अपनी सर्विस को बेहतर बनाने लिए हर समय प्रयास करती रहती है ताकि अपने चैनल पार्टनरों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. इस क्षेत्र में काम करने वाले चैनल पार्टनर कंपनी को बेहतरीन सपोर्ट के लिए जानते है। कंपनी के डायरेक्टर श्री मनीष कुमार ने अपने सभी साथियों एवं चैनल पार्टनरों को बताया की हमारी सपोर्ट ही हमारी पहचान है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं की जाती है इस बात का मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हु। कार्यकर्म में बिहार , झारखण्ड, उत्तर प्रदेश , राजस्थान , हरियाणा , दिल्ली, उत्तराखंड एवं नार्थईस्ट राज्य से कंपनी के कर्मचारी, नैनीताल बैंक से जुड़े हुए सभी आधार ऑपरेटर एवं चैनल पार्टनरों ने हिस्सा लिया और क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए कंपनी ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर कंपनी के सहयोगी कंपनी ओरिएल फाइनेंसियल सोलूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री डी के ढींगरा जी एवं कंपनी के GM सेल्स श्री संतोष पांडेय ने अपने विचार रखे और डायरेक्टर श्री परवीन कुमार , कंपनी के नार्थईस्ट स्टेट के बिज़नेस हेड श्री अरुण सिंगला, कंपनी के CA श्री पुनीत ज़ारू , सहयोगी पार्टनर श्री विकास टेलर ने अपने अपने विचार रखा और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की आने वाले दिनों में कंपनी को एक नई ऊंचाई की तरफ ले जाया जायेगा। कंपनी कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दे उसपर काम कर रही है , इसके लिए कंपनी ने बहुत सारे नयी सर्विसेज के लिए कई बड़ी कंपनियों के साथ समझौता किया है और हमारी टीम अपने अपने कार्य क्षेत्र में जरुरतमंदो को चिन्हित करेगी और उनको उनके योग्यता के हिसाब से रोजगार या स्वरोजगार देने में सहयोग करेगी। कंपनी के डायरेक्टर श्री मनीष कुमार ने बताया की अगर कोई इक्षुक ब्यक्ति हमसे जुड़ना चाहता है तो हमें hello@srimoney.com पर मेल भजे सकता है या हमारी वेब साइट www.srimoney.com पर जाकर रिक्वेस्ट भेज सकता है हमारी टीम उससे यथा शीघ्र संपर्क कर लेगी।

About News Desk

Check Also

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ स्टोर लॉन्च किया

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *