Breaking News
Home / Breaking News / आज हुआ 2बड़ी बैठकेJNU में फीस वृद्धि को लेकर

आज हुआ 2बड़ी बैठकेJNU में फीस वृद्धि को लेकर

राष्ट्रीय राजधानी की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्नसिटी (JNU) में फीस वृद्धि को लेकर चल रहे विद्यार्थियों के आंदोलन के तहत आज दो बैठकें होनी है। आज सुबह 10.30 बजे जेएनयू में छात्र प्रतिनिधियों की मीटिंग होनी है। वहीं दोपहर 3 बजे जेएनयू के सभी हॉस्टलों के अध्यक्षों की मीटिंग होगी। वहीं आज गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गई हाई पावर कमेटी के साथ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की भी बैठक होनी है।

जेएनयू के 15 छात्र और 30 जवान जख्मी
जेएनयू (JNU) विरोध मामले में दिल्ली पुलिस ने धारा 144 तोड़ने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया है। इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के 30 जवान और जेएनयू के 15 छात्र जख्मी हुए थे। बता दें फीस वृद्धि के खिलाफ सोमवार (18 नवंबर) को जेएनयू विद्यार्थियों ने संसद तक पैदल मार्च किया था।

 JNU के छात्र का मार्च को रोकने के लिए सुरक्षा का कड़े वंदोवस्त 
इस दौरान पुलिस ने छात्रों के मार्च को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। JNU के परिसर के बाहर धारा 144 लगाई गई थी और यूनिवर्सिटी के गेट पर बैरिकेड भी लगाए थे। किन्तु छात्र यूनिवर्सिटी से बाहर निकल आए और संसद की ओर मार्च करने लगे। छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से सफदरजंग अस्पताल, अरविंदो मार्ग, एम्स और सफदरजंग मकबरे के पास के क्षेत्रों में भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *