Breaking News
Home / Delhi / आज दिल्ली के तमाम इलाको से आये स्ट्रीट वेंडर्स ने दिल्ली के सिविक सेंटर पर जोरदार घेराव व प्रदर्शन किया।

आज दिल्ली के तमाम इलाको से आये स्ट्रीट वेंडर्स ने दिल्ली के सिविक सेंटर पर जोरदार घेराव व प्रदर्शन किया।

 दिल्ली के तमाम इलाको से आये स्ट्रीट वेंडर्स ने दिल्ली के सिविक सेंटर पर जोरदार घेराव व प्रदर्शन किया।
नई  दिल्ली के तमाम इलाको से आये स्ट्रीट वेंडर्स ने दिल्ली के सिविक सेंटर पर जोरदार घेराव व प्रदर्शन कियाजिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया और कहा कि सरकार G20 को लेकर कुछ भी करे लेकिन रेहडी पटरी वालो को किसी भी तरह हटाया नही जाए।
इन लोगो का कहना है कि G20 के नाम पर अब इनका शोषण शूरु हो गया है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। और सरकार ने हमारी मांग नही मानी तो इस तरह का प्रदर्शन आगे भी किया जाएगा चाहे वो उपराज्यपाल वीके सक्सेना हो या mcd कमिश्नर सभी के यहा प्रदर्शन किया जाएगा । केंद्र सरकार को हमारे लिए कदम उठाना होगा और इस प्रदर्शन में 5 से 6 हजार लोग शामिल हुए ।
अब देखना होगा कि सरकार किया इन रेडी पटरी वालो के लिए कोई रास्ता निकलेगी या ये लोग इसी तरह से सरकार से नाराज होकर सिर्फ नारे लगाए । पर सरकार को भी पता है कि अगर ये लोग नाराज हो गए तो 2023 और 2024 के लोकसभा और विधानसभा के चुनावो पर सरकार को नुकसान हो सकता

About News Desk

Check Also

“आप” सरकार बनायी और भाजपा को हराया

कैबिनेट निर्णयों को इस तरह पलटना दिल्ली वालों का अपमान है। दिल्ली के लोगों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *