Breaking News
Home / Uncategorized / अयोध्या राम जन्म भूमि पर ऐतिहासिक फैसला

अयोध्या राम जन्म भूमि पर ऐतिहासिक फैसला

Home Breaking News
Breaking NewsNationalStateUttar Pradesh
अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, मस्जिद के लिए मिलेगी दूसरी जमीन
By News Desk – November 9, 2019

अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रहा है। सबसे पहले मुख्य न्यायाधीश ने शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज करने की बात कही है। इसके बाद अदालत निर्मोही अखाड़े का भी दावा खारिज कर दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पांच जजों की बेंच यह फैसला सुना रही है।

अखाड़े का दावा लिमिटेशन से बाहर
अदालत ने ASI की रिपोर्ट के आधार पर यह भी कहा है कि मस्जिद खाली भूमि पर नहीं बनाई गई थी। इसके साथ ही अदालत ने ASI रिपोर्ट के आधार पर अपने फैसले में कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण किए जाने की भी पुख्ता जानकारी नहीं है। अदालत ने कहा है कि अखाड़े का दावा लिमिटेशन से बाहर है। अयोध्या पर मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई फैसला पढ़ रहे हैं। इस दौरान CJI गोगोई ने कहा है कि 1949 में मूर्तियां रखी गईं।

CJI के मुताबिक
CJI ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष साबित नहीं कर पाया कि उनके पास भूमि का मालिकाना हक था। ADAlat ने कहा है कि केंद्र सरकार तीन महीने में योजना तैयार करेगी। गोगोई ने कहा है कि मुसलमानों को मस्जिद के लिए दूसरी जगह दी जाएगी । अदालत ने कहा कि मुस्लिमों का बाहरी अहाते पर हक़ नहीं रहा। सुन्नी वक्फ बोर्ड इसका सबूत नहीं दे पाया कि यहां उसका एक्सक्लूसिव अधिकार था।

About News Desk

Check Also

ऑल इंडिया मतुआ महा संघ नई दिल्ली कमिटी के दिल्ली के महा सचिव श्री तपस राय एवम इसी संघ के सभी कार्यकर्ता और सदस्य ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली में राजपथ पर एक बाइक यात्रा आयोजित किया जिस में देश के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में हर घर तिरंगा

आज ११ अगस्त २०२२, ऑल इंडिया मतुआ महा संघ नई दिल्ली कमिटी के दिल्ली के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *